ताप्ती नदी बाढ़ प्रभावितों को
अब तक नहीं मिला मुआवजा सर्वे के लिए भटक रहे दर-दर

0
41

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के मध्य से होकर बहने वाली ताप्ती नदी में 16 सितंबर को आई बाढ़ से नदी से लगे मकानो में बाढ़ का पानी भर जाने से सैकड़ो परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए लेकिन अब तक इन बाढ़ पीड़ितों के मकान का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा मिले इसके लिए पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं मंगलवार को खरादि बाजार खाटू घाट के सैकड़ो प्रभावित मंगलवार को वार्ड पार्षद एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले जहां उन्होंने कलेक्टर भव्या मित्तल को अपनी पीड़ा सुना कर कहा कि 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है परंतु बाढ़ प्रभावितों का सर्व नहीं किया गया है कांग्रेस महामंत्री अजय रघुवंशी ने कलेक्टर से आग्रह किया कि अब तक इन परिवारों का सर्वे नहीं होना घोर लापरवाही है पीड़ित परिवारों की व्यथा सन कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि शीघ्र पीड़ित परिवारों का सर्वे होकर उन्हें मुआवज़े की राशि मिले जिससे वह अपनी गृहस्ती फिर से बसा सके 16 सितंबर को ताप्ती नदी में आई बाढ़ से खातू घाट सहित पीपलघाट नागझेरी राजघाट सत्यारा घाट की निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी भर गया था परंतु अब तक केवल सत्यारा घाट की बस्तियों का ही सर्वे सामने आया है शेष घाटों पर अब तक सर्वे टीम नहीं पहुंच सकी है जिसके चलते प्रभावित परिवार परेशान है प्रशासन के जिम्मेदारों को इस और ध्यान देकर सर्व उपरांत मुआव्जा राशि का वितरण किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here