बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के जालना ग्राम अंतरावली सराठी मैं ओबीसी आरक्षण को लेकर समाज बंधुओ पर प्रशासन की बर्बरता पूर्वक कार्यवाही के विरोध में बुरहानपुर सकल मराठा संघ की ओर से एक ज्ञापन समाज जनों के द्वारा युवा नेता गजेंद्र पाटील के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर को देकर पूरे मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की है इस संबंध में समाज की ओर से जानकारी देते हुए गजेंद्र पाटील ने मीडिया को बताया कि समाज बंधु शांतिपूर्ण ढंग से मोर्चा निकालकर अपना आंदोलन आरक्षण दिए जाने के लिए विरोध कर रहे थे जो उनका संवैधानिक अधिकार है परंतु प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रूप से समाज बंधुओ के साथ बर्बरता की गई जिसमें अनेक लोग घायल हुए हैं सकल मराठा समाज इस पूरे मामले की घोर निंदा करता है और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करता है यदि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो इसका विरोध किया जाएगा इस अवसर पर समाज के महिलाओं सहित अन्य बंधु उपस्थित थे।