चुनाव नजदीक फिर भी अना बाकी प्रदेश महामंत्री की अनुपस्थिति पर उठे सवाल

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की शुरुआत पर प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव की उपस्थिति में मंगलवार को यहां एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस के मंच से प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी नदारद रहे जिसके चलते फिर एक बार गुटबाजी सामने आई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां अन्य कांग्रेसी नेता नजर आए वही प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी के मौजूद नहीं होने पर अनेक सवाल खड़े हो गए इसको लेकर जब पत्रकारों ने पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और रिंकू टाक से पूछा गया तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। वही इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी की अनुपस्थिति भी चर्चा में रही क्योंकि ऐसा बताया गया है वह एक परिवाद में गिरफ्तारी वारंट जारी होने से अंडर ग्राउंड होकर जमानत के प्रयास में जुटे होने से कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अन्य दो और मामलों में प्रकरण दर्ज होने से परेशान हैं। ऐसे में कांग्रेस को प्रदेश उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति का सामना आपसी गुटबाजी के बीच करना होगा। नारी सम्मान योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने आए पूर्व कृषि मंत्री जिले में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को लेकर कुछ खास नहीं बोले पर चुनावी माहौल में भी कांग्रेस की आपसी खींचतान और अना रुकने का नाम नहीं ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here