जिले में पैर पसार रहे डेंगू पर नियंत्रण के लिए
स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

0
129

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) डेंगू और मलेरिया के बढते मामलों पर अंकुश लगाने की कार्य योजना के अन्र्तगत जिला कलेक्टर के निर्देशों पर प्रभावित क्ष्ेात्रों में जागरूक्ता लाने के उददेश से जागरूक्ता रथ को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुरहानपुर जिले के नेपानगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के डेंगू के अनेक संदिगध मामले सामने आने के चलते स्वास्थ्य विभाग अर्लट हुआ है। इसी कडी में बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से जागरूक्ता रथ को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ शकील खान डॉ गौरव थवानी रविन्द्र राजपूत व अन्य के साथ जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया आदि उपस्थित थे। इसी के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भी स्वच्छता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में जिला पंचायत सीईओ एंव अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया जनपद पंचायत बुरहानपुर के कार्यपालन अधिकारी केके खेडे व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। जिले की नेपानगर तहसील और उस से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के लारवा मिल रहे है, तथा अब तक दो डेंगू के मामले सामने आ चुके है, अनेक संदिगधों का भी उपचार जारी है। इसी के चलते जिला कलेक्टर ने नेपानगर में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के अधिक मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभगा अर्लट पर है तथा इन सभी मामलो पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here