नहीं जाग रहा प्रशासन अवैध खनन की भेंट चढ़ा मजदूर युवक

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अवैध खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी की मौत से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है शनिवार को जैनाबाद निवासी एक मजदूर युवक की ताप्ती नदी के बोहडडा के पास खनन करते समय मट्टी का टीला घसने से उसमें दबकर मौत होने का मामला सामने आया है जिसमें शिकारपुरा पुलिस जांच कर रही है हादसे के बाद मृतक के शव को अस्पताल में अवैध खनन कर्ताओं के गुर्गों ने शव को ऐसे घेर रखा जैसे कोई अनमोल मोती शव के फोटो वीडियो भी नहीं बनाने दिए गए युवक की मौत संदिग्ध है माफिया के गुर्गे उसे मजदूर नहीं बताकर अन्य व्यक्ति बताते रहे जबकि परिजनों के अनुसार मृतक युवक खनन मजदूर है बोहड्डा घाट पर मिट्टी के टीले में अवैध रूप से नदी से रेत खनन कर छुपा कर रखी गई उसे निकालने में यह हादीसा सामने आया है इस अवैध खनन के गोरखधंधे में एक मजदूर की जान ले ली पर अवैध खनन कर्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा युवक की मौत को बाहरी व्यक्ति बताकर मामले की लीपापोती करते देखा गया जबकि वास्तविक रूप से एक मजदूर है रेत खनन का काम करता है शिकारपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है अगर जांच सही दिशा में हुई तो यह भी सामने आ जाएगा कि किस अवैध खनन करता के पास मजदूर काम कर रहा था लेकिन यहां यह भी स्वयं स्पष्ट है कि शनिवार को जिस प्रकार अस्पताल में मृतक युवक के वीडियो फोटो बनाने में गुर्गों ने बाधा डाली उस से ही यह साफ है कि मामला संदिग्ध है अब जबकि इस गोरखधंधे में मजदूर एक युवक की जान ले ली फिर भी प्रशासन अवैध खनन कर्ताओं पर कोई प्रभावी कार्यवाही के लिए आगे नहीं आया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि किन्ही सफेदपोश नेताओं के इशारे पर ही यह गोरखधंधा फल फूल रहा है जिस पर किसी की मौत से भी कोई फर्क नहीं पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here