बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बढ़ती महंगाई बेरोजगारी जीएसटी की लूट मामलों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेश के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बुरहानपुर को देकर राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार सरकारी संस्थाओं का गलत उपयोग कर रही है जीएसटी जन्म से लेकर मरने तक सभी चीजों पर लगाकर लूट मचा रखी है तानाशाही के चलते आवाज उठाने वाले नेताओं को एनकेएन मामलों में उलझा करज्यादति कर रही है अग्नीपथ जैसी योजनाओं को ला कर मोदी सरकार क्या दिखाना चाहती है समझ से परे है महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है बेरोजगारी चरम पर है आने वाले समय में देश का युवा क्या करेगा युवाओं को रोजगार नहीं है पर केंद्र की मोदी सरकार इस सबसे आंखें मूंद तानाशाही रवैया इख़्तेयार किए हुए है महामहिम इस पर रोक लगाएं कांग्रेस के इस आशय के ज्ञापन देने चंद कांग्रेसी पहुंचे जिसमें केवल एक गुट नजर आ रहा है कांग्रेसी जहां चुनाव में गुटबाजी कर अपने को बड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं पर महंगाई बेरोजगारी जीएसटी जैसे मामलों को लेकर अगर कांग्रेस के नाम से कोई ज्ञापन दिया जा रहा है जो सर्वहारा वर्ग की समस्याओं का है पर वहां भी गुटबाजी नजर आई इस ज्ञापन से वह असली कांग्रेसी गुट नदारद नजर आया जो कुछ दिन पूर्व एक निजी होटल में स्वागत समारोह के नाम पर अपने को असली कांग्रेसी होने का दावा करते देखे गए थे क्या वह कांग्रेसी आम आदमी की समस्याओं पर भी गुटबाजी की राजनीति करेंगे यह पूछ रहा है शहर।