बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सोमवार का दिन गहरी गहमा गहमी का दिन रहा लालबाग निवासी एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुदाय विशेष से जुड़ी एक विवादित पोस्ट डालकर शहर में सांप्रदायिक माहौल को गरमा दिया मामले में आधी रात को भारी विरोध के बाद युवक देवराज ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने तथा समुदाय विशेष के धर्मगुरु एवं जिला पुलिस कप्तान की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इस मामले को लेकर शहर के शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी ने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की वीडियो अपील जारी कर प्रशासन से आग्रह किया है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए जहां धर्म गुरु ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से भी अपील जारी कर चेताया गया है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी कोई पोस्ट ना करे जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। सोमवार को चुनाव के बीच इस प्रकार की सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाली घटना ने राजनीति के समीकरण भी बदल दिए अब देखना होगा इस घटना की नगर सरकार की राजनीति पर कितना असर छोड़ पाती है।