शहर की घनी बस्तियों में खतरनाक गोडाउन नगर निगम बेखबर भीषण आग से मचा हड़कंप

0
148

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के पुष्पक बस स्टैंड क्षेत्र में एक ऑटो पार्ट्स के गोडाउन में अचानक भीषण आग लग गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया आग किन कारणों से लगी है स्पष्ट नहीं है पर आवासीय क्षेत्र की तंग गलियों में इस प्रकार के गोडाउन जिससे नगर निगम बेखबर है बस स्टैंड क्षेत्र के महेश आडवाणी का ऑटो पार्ट्स का यह गोडाउन होना बताया जा रहा है जिसमें गाड़ियों के ऑयल के टैंक सहित सीट कवर व अन्य जलवंत सामग्री होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया घटना के तुरंत बाद फायर फाइटर को सूचना दी गई बड़े इंतजार के बाद फायर फाइटर तो मौके पर पहुंची परंतु तंग बस्ती और सकड़ी गलियों के कारण वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका क्षेत्र के लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है आवासीय क्षेत्र की इस घनी बस्ती में इस प्रकार के गोडाउन की अवैध रूप से होना नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। बस स्टैंड के पूरे क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स की दुकान है और गोडाउन है इससे पूर्व भी यहां पेट्रोल पंप के निकट बने कंपलेक्स की ऊपरी तल पर ऑटो पार्ट्स का सामान भरा होने से वहां भी अग्निकांड की घटना सामने आ चुकी है पर इसके बाद भी निगम प्रशासन नहीं जागा है। इसी प्रकार गांधी चौक क्षेत्र की व्यवसायिक दुकाने आवासीय मकानों में खोलकर प्लास्टिक का ढेरों सामान भरा है यहां पिछले समय प्रियंका स्टोर में आग लगने की घटना में घर में रह रहे तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन आवासीय क्षेत्रों की दुकानों और गोडाउन मालिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके चलते आने वाले समय में भी ऐसी घटनाओं के सामने आने की आशंका बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here