बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) महाराष्ट्र के जलगांव जामोद से बुरहानपुर आकर विभिन्न दुकानों में पहुंच व्यापारियों के साथ षड्यंत्र कर सामान खरीद कर चेक देने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से एक थ्रेशर मशीनए ड्रिप नली के 42 बंडलए 16 दरवाजेए तीन सिलाई मशीनए तीन सीलिंग फैन कुल कीमती लगभग 6ए लाख रुपए का सामान जप्त किया गया। शहर की कई दुकानों से सामान खऱीदकर व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले जळगाव जामोद महाराष्ट्र के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस बुरहानपुर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों के खिलाफ 10 फरवरी को फरियादी आशुतोष कुमार दुधे निवासी सिलमपुरा ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी के शंकरलाल सेवकराम फर्म पर तीन व्यक्ति आए। उनके द्वारा 3 सिलाई मशीन खरीदी गई। नगद पैसा न होने का कहकर उनके द्वारा अर्बन को.ऑपरेटिव बैंक का एक चेक सिलाई मशीनों की कुल कीमत 22500 रुपए का दिया गया जो मेरे द्वारा बैंक में प्रस्तुत करने पर खाते में अपर्याप्त राशि बता कर चेक लौटा दिया गया। इसी प्रकार उक्त तीनों व्यक्तियों अब्दुल सादिक देशमुखए सैयद अनीस तथा नाजीम बैग द्वारा अन्य व्यपारियों से विभिन्न प्रकार के सामान खरीद कर चेक दिए गए थे जिन का भुक्तान व्यापारियों को नहीं हो कर चेक मांस हो गए जिस पर थाना कोतवाली में धारा 417.418.420.120 बी का मामला दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी सादिक़ अब्दुल ख़ालिक़ देशमुख उम्र 55 साल निवासी सुल्तानपुरा जळगाव जामोद सैयद अनीस सैयद शफ ़ी निवासी सुल्तानपुरा जळगाव जामोद नदीम बेग उफऱ् नदीम टेलर पिता हसन बेग निवासी काज़ीपूरा जळगाव जामोद को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।