बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते मई-जून 2020 के बिजली बिलों के भुगतान को राज्य सरकार द्वारा स्थगित किया गया था तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह राशि माफ करने की घोषणा की गई थी परंतु 1 वर्ष बाद दिसंबर 2021 में बिजली बिलों की बकाया राशि विभाग द्वारा वसूल करने का सिलसिला शुरू किया गया तथा एक मुशत और दो किस्तों में इस राशि को वसूल भी किया गया जिसको लेकर कांग्रेस ने इसका विरोध धरना प्रदर्शन कर किया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आए तो 2 माह बाद अब युवक कांग्रेस इसी मामले को लेकर फिर एक बार जागी और गुरुवार को शहर संभाग यंत्री के कार्यालय पर पहुंचकर धरना देखकर ज्ञापन दिया गया। युवक कांग्रेस के द्वारा यह ज्ञापन ऐसे समय में देकर आंदोलन किया गया जबकि शहर के 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता बिलों का भुगतान कर चुके हैं। शहर का गरीब भाजपा शासन काल में अनेक समस्याओं से जूझ रहा है पर विपक्ष अपनी भूमिका को निभाने में पीछे शहर के जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी का खामियाजा शहर का गरीब भोग रहा है यहां ऑपरेशन के लिए एनेस्थीसिया के नाम पर 4 हजार की विधिवत वसूली की जा रही है। भाजपा नेता और जिला प्रशासन के अधिकारी शान के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते हैं परंतु मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है अगर कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाकर शहर के गरीबों की मदद करना चाहती है तो मंत्रियों और भाजपा नेताओं के अस्पताल के दौरे पर पहुंचकर वहां मंत्रियों और नेताओं का रास्ता रोक उनका ध्यान अस्पताल में डॉक्टर की कमी और 4 हजार की वसूली को बंद कराएं तो शहर के गरीब का फायदा होगा।