बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर स्थित सब्जी मंडी में नगर निगम के द्वारा सब्जी फरोश को चबूतरो का आवंटन किया है जिस पर वह दुकान लगाकर अपना व्यवसाय कर सकें लेकिन देखा गया है कि यह दुकानदार अपने को अलॉट चबूतरो से आगे बढ़कर रास्ते में दुकानों का विस्तार कर अतिक्रमण के द्वारा आवागमन के मार्गो को बाधित कर अव्यवस्था के साथ गंदगी भी फैला रहे हैं। नगर निगम प्रशासन के द्वारा मंडी में व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है बावजूद इसके यहां फैली अव्यवस्था ने यहां आने वाले ग्राहक परेशान हैं। यहां नियुक्त कर्मचारियों की निजी स्वार्थ के चलते यह हालात बन रहे हैं जिस पर नगर निगम प्रशासन के मुखिया को ध्यान देना चाहिए। शहर स्थित सब्जी मंडी में जहां सब्जी के लिए चबूतरे अलॉट किए गए हैं वही इसी परिसर में फल विक्रेताओं को भी चबूतरे के रूप में दुकानें दी गई है जिनसे निगम किराया वसूल करता है लेकिन यहां भी बीच रास्ते पर फल और सब्जी विक्रेताओं के द्वारा अतिक्रमण कर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। जहां यहां आने वाले ग्राहक परेशान है वहीँ गंदगी भी हो रही है इन फल सब्जी विक्रेताओं को कृषि मंडी प्रशासन के द्वारा लाइसेंस भी जारी किए हैं लेकिन लाइसेंस धारी दुकानदारों से हटकर अनेक दुकानदारों का सब्जी मंडी परिसर की भूमि पर अतिक्रमण के रूप में कब्जा है। जिस पर निगम प्रशासन को ध्यान देकर मंडी परिसर को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त कराने पर ध्यान देना चाहिए।