निजी बस ऑपरेटर की लूट यात्रीयों से वसूल रहे अधिक किराया परिवाहन विभाग के जिम्मेदार मौन

0
1208

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद)परिवाहन विभाग के द्वारा यात्री बसों का किराया प्रति किलो मीटर के मान से र्निधारित किया गया है, बढते डीजल पेट्रोल और व अन्य समान के महंगे होने पर निजी बस ऑपरेटर की मांग पर शासन द्वारा यह किराया र्निधारित किया गया है लेकिन बावजूद बढे हुए किराए से अतिरिक्त बस ऑपरेटर यात्रीयों से अधिक किराया वसूल रहे है। जिस पर परिवाहन विभाग और उसके जिम्मेदार मौन है। जिस से ऐसा लगता है कि यह सब परिवाहन विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत का ही नतीजा है जो बस ऑपरेटर अधिक किराया वसूल रहे है। दरअसल मामला यह है कि बुरहानपुर से इंदौर का र्निधारित किराया 250 रूपये है परंतु यात्रीयों से किराए के नाम पर 300 वसूल किए जाते है, बुरहानपुर से इंदौर प्रतिदिन सैकडों यात्रीयों का आवागवन होता है, 20 से अधिक बसों और टेक्सीयों का संचालन होता है ऐसे में बस ऑपरेटर परिवाहन विभाग की मिली भगत से हजारों रूपये की अवैध वसूली कर आपास में बंदर बांट में लगे है। इतना ही नही बसों के रूट समय और यात्री किराए की सूची भी बसों में चस्पा नही की गई है ऐसे में जहां प्रतिदिन सैकडों यात्रीयों का आर्थिक शोषण हो रहा है वहीं बस ऑपरेटर और विभाग के जिम्मेदारों की लाखों की चांदी काट रहे है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी और मामा है तो सब मुमकिन है। आरटीओ के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है यात्री परेशान है र्निधारित संख्या से अधिक यात्रीयों को ढोया जा रहा है, अनफिट बसों का संचालन खुले आम हो रहा है फिर भी आरटीओ के द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here