पूर्व पार्षद और युवक कांग्रेस अध्यक्ष फंसे बालात्कार मामले में केस दर्ज होते ही आरोपी हुए फरार

0
233

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाली एक महिला ने मंगलवार शाम अपने पति के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंच पूर्व पार्षद कलीम पहलवान और युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मेहमूद अंसारी के खिलाफ डरा धमका कर दुष्र्कम करने के आरोप लगाकर रिर्पोट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 376.376(2) 366 और 506 के तहत बालात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। जिस की पुष्टी पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने की है। दोनों आरोपी र्निदलीय विधायक के खास मानेे जाते है, मामला दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरार बताऐ गए है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। महिला का आरोप है कि पूर्व पार्षद विगत चार वर्षो से उसे डरा धमकाकर उसका शारिरिक शोषण कर रहा था यह बात मेहमूद अंसारी को मालूम पडने पर उसने भी महिला के घर में ही उसके साथ दुष्र्कम किया। महिला दोनों आरोपीयों के डराने धमकाने से तंग आकर पूरा मामला पति की जानकारी में लाने के बाद मंगलवार शाम सिटी कोतवाली पहुंच कर शिकायत कर मामला दर्ज कराया। पुलिस को महिला की शिकायत मिलने पर प्रार्थमिक जांच पडताल की तथा देर रात देानों आरोपीयों के विरूद्ध बालात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहमूद अंसारी पर बालात्कार का मामला दर्ज होने के बाद प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया है। दोनों आरोपीयों के बालात्कार मामले में फंसने से पार्टी और परिवार को बटटा लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here