राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में विभाग की लापरवाही मार्ग के गड्ढे भरकर लग रहा पैबंद

0
143

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अनकलेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा माना जाता है, क्योंकि यह न केवल मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ता है, बल्कि व्यापार, यातायात और आपसी संपर्क का भी प्रमुख माध्यम है। इसके बावजूद इस मार्ग के रखरखाव में विभाग की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है। सड़क की खराब स्थिति और गहराते गड्ढों को भरने के लिए विभाग साल में कई बार केवल पेबंद लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का दावा कर लेता है, जबकि वास्तविकता यह है कि यह उपाय केवल अस्थायी राहत देता है। कुछ ही दिनों में वही गड्ढे फिर उभर आते हैं और सड़क पहले जैसी खराब स्थिति में पहुंच जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बावजूद सड़क का रखरखाव मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। भारी वाहनों की बढ़ती आवाजाही, बरसात के मौसम में सड़क का और अधिक क्षतिग्रस्त होना और रखरखाव में देरी, आम जनता की परेशानी को और बढ़ा देते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि सिंधी बस्ती चौराहे से लेकर लोनी बहादुरपुर राज्य सीमा तक नए सिरे से सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध हो सके। लेकिन विभाग की उदासीनता और “कुंभकरणी नींद” के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। सड़कें विकास का आधार होती हैं, और यदि राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी महत्वपूर्ण सड़कें ही उपेक्षित रहेंगी, तो क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो जाएगा। जिसके लिए आवश्यक है कि विभाग जल्द से जल्द स्थायी निर्माण कार्य शुरू करे, ताकि जनता को सुरक्षित, सुगम और गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here