सब कुच्छ सामान्य फिर भी संडे बाजार को नही मिल रही प्रशासन की अनुमति

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हाट बाजार के रूप में लगने वाला संडे बाजार अब भी बंद प्रशासन की अनुमति नही मिलने से छोटे व्यापारी यहां अपनी दुकाने नही लगा पा रहे है। जिस से वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है। दरअसल मार्च 2020 में आई वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद देश में लॉक डॉउन की स्थिति बनी सब कुच्छ बंद होने के बाद हाट बाजारों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी तब ही से शहर के शौकत मैदान में लगने वाला हाट बाजार बंद है। जिस से वहां आकर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदार अब यहां दुकान नही लगा रहे है जिस से उन्हें आर्थिक हानी उठाना पड रही है। अब जब कि सब कुछ समान्य हो चुका है जिले में 85 प्रतिशत से अधिक प्रथम डोज वैक्सीनेशन हो चुका है चुनाव सहित अन्य गतिविधियां समान्य हो चुकी है ऐसे में भी जिला प्रशासन के द्वारा इन हाट बाजार के छोटे व्यवसाईयों को अनुमति नही दी गई है, जब कि जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लघु और मध्यम वर्गीय व्यापारीयों को हाट बाजार में दुकान लगाने की अनुमति जारी करे जिस से इन छोटे व्यापारीयों को रोजगार मिलेगा वहीं शहर की गरीब जनता इन हाट बाजारों से अच्छी और सस्ती जरूरत की वस्तुए खरीद कर काम चलाती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि जिस कोरोना संक्रमण के चलते हाट बाजार पर पाबंदी लगाई गई थी वह कोरोना संक्रमण अब पूरी तरहां नियंत्रण में है तथा जिले में वैक्सीनेशन के प्रथम डोज का तारगेट भी पूरा हो चुका है ऐसे में जिले के हाट बाजारों को लगने की अनुमति प्रदान करना चाहिए ताकि छोटे एंव मध्यम वर्गीय व्यापारी अपना व्यापार और व्यवसाय कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here