बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम अपने जल को स्वच्छ बता रहा फिर कैसे फैल रहा डायरिया पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से शहर के अनेक वार्डों में डायरिया फैलने से उल्टी दस्त के सैकड़ो मैरिज सामने आ चुके हैं अब डायरिया शहरी क्षेत्र से निकलकर नगर निगम सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्र हमीदपुरा उतावली आदि क्षेत्र में भी फैल गया है यहां से भी बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं उल्टी दस्त से प्रभावित अभी तक 200 से अधिक लोग सामने आ चुके हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है शहर में बढ़ते डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और वार्डों में अतिरिक्त बेड लगाकर मरीजों का इलाज कर रहा है जबकि नगर निगम अपने द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पेयजल को स्वच्छ बता रहा है शहर में गंदगी का अंबार है नालियों से होकर गुजरने वाली पाइपलाइन के लीकेज से दूषित जल लोगों के घरों तक पहुंच रहा है लेकिन नगर निगम का इस और ध्यान नहीं है नगर निगम के साथ ही निजी जेएमसी कंपनी भी जल सप्लाई कर रही है लेकिन इसके भी द्वारा कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है जेएमसी कंपनी की आधी अधूरी जल वितरण व्यवस्था के चलते दूषित जल शहर वासियों के घरों तक पहुंच रहा है नगर निगम और जेएमसी कंपनी शुद्ध जल देने का दवा तो कर रही है बावजूद इसके शहर में मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है











