बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर को अतिक्रमण मुक्त रखना निगम प्रशासन की जवाबदारी है लेकिन निगम की यह मुहिम सदव एक ही क्षेत्र पर हो और वहां बार बार मुहिम चलाकर नुकसान करना जब कि शहर और बाजार के चारों और अतिक्र्रमण है अन्य मार्गो पर भी स्कूल और सरकारी दफतर है वहां कोई मुहिम नही चलाना निगम की इस कार्यवाही पर सवाल खडे कर रही है। इकबाल चौक पाला बाजार जैसे क्षेत्र ऐसे है जहां निगम बार बार कार्यवाही करता रहा है जब कि गांधी चौक फव्वारा चौक कमल चौक पांडूमल चौराह यह भी बाजार क्षेत्र है यहां निगम कोई कार्यवाही नही करता जब कि नेहरू चौक पर भी दो शासकीय स्कूल का पहुंच मार्ग है, यहां मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण है पर यहां कार्यवाही क्ंयु नही कमल चौक से गांधी चौक के पूरे मार्ग पर अवैध काम्पलेक्स है जहां मुख्य मार्ग पर वाहनो की पार्किंग गुमढी हाथ ठेले होटल आदि के सामने पार्किंग लेकिन यहां कोई कार्यवाही नही अतिक्रमण के नाम पर इकबाल चौक पाला बाजार क्षेत्र में कार्यवाही जब कि अनाज मंडी क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नही इस पर अब सवाल उठने लगे है। शौकत गार्डन के निकट निगम ने वर्षो पहले हार्कस ज़ोन तो बनाया मगर पात्र लोगों को स्थान आवंटित नही करने से यहां भी अतिक्रमण और अब बिना किसी सूचना के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना जिसकी बुद्धीजिवी वर्ग विरोध कर रहा है, निगम को अपनी कार्यशैली पर विचार कर सभी स्थानो के अतिक्रमण पर कार्यवाही करना चाहिए नगर निगम की इस मनमानी कार्यवाही से वर्ग विशेष प्रताडित है ऐसी चर्चा शहर के गलयारों में गूंज रही है।