भाजपा के बाद अब कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की सुगबुगाहट

0
94

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा में संगठनात्मक नियुक्तियों के तहत मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है और अब जिला अध्यक्ष की रेस आखिरी पड़ाव पर है बस वरिष्ठ नेताओं में अपने चेहते को अध्यक्ष बनाने की खींचतान जारी है। बताया जा रहा है कि आगामी एक.दो दिन में जिला अध्यक्ष की पहली सूची सामने आने की उम्मीद है, लेकिन इस में बुरहानपुर का नाम नहीं होगा, नेपानगर से एक मंडल अध्यक्ष का मनोनयन रद्द होने से पूरा मामला अटक गया है, वहीं विधायक और संासद के बीच जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर कोई सहमति सामने नहीं आई है। अब इसी के बीच कांग्रेस में भी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सभी पहले दौर की रायशुमारी लगभग तय हो चुकी है, यहां भी ब्लॉक अध्यक्ष की आयु सीमा तय कर दी गई है जिस के चलते कांग्रेस के अनेक नेता ब्लॉक अध्यक्ष की दौड़ से बाहर हो गए हैं जिन के स्थान पर अब अन्य नेता इसकी उम्मीद लगा बैठे हैं, ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से पूर्व ग्यासीलाल व अन्य कांग्रेस नेता बुरहानपुर पहुंचकर वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा कर रायशुमारी कर चुके हैं अब दौड़ शहर और पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष बनने की है इस पद का महत्व ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है जिस के चलते कांग्रेस ग्रामीण के नेताओं में आपसी खींचतान से भी इनकार नहीं किया जा सकता है बस अब इंतजार अगली होने वाली कार्यवाही का है जिस के लिए शहर से भी कुछ नाम उछल कर सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here