जनसंघ के स्थापना दिवस पर दीपक से कमल तक की यात्रा का युवा पीढ़ी को कराएंगे स्मरण

0
137

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारतीय जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में की गई थी। दीपक से लेकर कमल का फूल तक की यात्रा किस प्रकार की गई इसका स्मरण युवा पीढ़ी को कराने के उद्देश्य से बुरहानपुर के 10 मंडलों में से तीन तीन स्थानों पर रंगोली से कमल का फूल बनाकर उस पर 51.51 दीपक प्रज्वलित करेंगे यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे सहित मीडिया प्रभारी भी उपस्थित थे। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि 1951 में चंद लोगों ने एक छोटे कमरे में बैठकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की तब कांग्रेस अपने शबाब पर होकर देश में राज कर रही थी उन्होंने बताया कि विकट परिस्थितियों के बीच जनसंघ ने चुनाव लड़े दीपक से कमल का फूल जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का रूप लेकर देश में सत्तासीन है जो दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का गौरव प्राप्त है। पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने बताया कि 1977 से पहले जब कांग्रेस सत्तासीन थी विदेशी आक्रमणों के समय यही भारतीय जनसंघ जनता पार्टी ने देश की एकता और अखंडता और भारत की एकता को ध्यान में रखकर सरकार का साथ दिया और विदेशियों को उनके आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐसी ही आज कि भारतीय जन संघ जिसने 70 वर्षों में अनेक दौर देखे अनेक विकट परिस्थितियों का मुकाबला किया और भारतीय जनसंघ के दीपक को रोशन रखकर उसे कमल के रूप में खिलाकर आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का गौरव प्राप्त किया जनसंघ के 70 वें स्थापना दिवस पर बुरहानपुर शहर के 10 मंडलों के तीन तीन स्थानों पर रंगोली से कमल का फूल बनाकर उस पर 51.51 दीपक प्रज्वलित कर युवा पीढ़ी को जनसंघ का इतिहास बताते हुए युवाओं को जागृत करने की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने पत्रकारों को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here