भाजपा की वादा खिलाफी महंगाई बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा घिराव कार्यक्रम

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झूठे वादे कर मतदाताओं को गुमराह कर वोट बटोर कर सरकार तो बना ली लेकिन सरकार बनने के बाद वह अपने वादों से मुकर गई है। प्रदेश का किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है, सोयाबीन का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है, सरकारी अस्पतालों उप स्वास्थ्य केंदो और स्कूलों में 72 प्रतिशत पद खाली है, महंगाई अपने चरम पर है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ऐसे ही मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के अवसर पर विधानसभा का घिराव करने जा रही है, यह जानकारी प्रभारी पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने यहां मीडिया को देते हुए बताया कि विधानसभा का घिराव करने बुरहानपुर से भी हजारों कार्यकर्ता नेता और पार्षद भोपाल जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त भी बुरहानपुर पहुंचे यहां उन्होंने कांग्रेस जनों से बैठक कर चर्चा की लेकिन इस बैठक में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताई के राष्ट्रीय सचिव अपने निर्धारित समय से कोई दो घंटे विलंब से यहां पहुंचे राष्ट्रीय सचिव ने सभी से आग्रह किया कि भाजपा की मनमानी वादा खिलाफी किसानो की उपज का समर्थन मूल्य नहीं मिलने बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर किए जाने वाले इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर इसे सफल बनाएं। 16 दिसंबर सोमवार को भोपाल में विधानसभा घेराव में हिस्सा लेने है तो 500 से अधिक कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और पार्षद भोपाल पहुंच रहे हैं जो इस घिराव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here