बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सर्दी के मौसम में प्रात: कालीन लगने वाली नर्सरी से आठवी तक की स्कूलों का समय बढती ठिठुरन के बीच बदला जाना चाहिए मौसम का विपरित प्रभाव छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डाल रहा है, ऐसी मांग पालक संघ की ओर से जिला कलेक्टर से की गई है पालक संघ का मानना है कि वर्तमान में पारा 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है सुबह सवेरे 7.30 से पहले बच्चे स्कूल जा रहे है कडकडाती ठंड उन्हें परेशान कर रही है तथा बच्चो के स्वास्थ्य खराब होने का भी अदेंशा बढ गया है अब ऐसे में यदि स्कूलों का समय परिर्वतन कर 8.30 किया जाऐ तो सुविधा होगी लेकिन पिछले एक पखवाडे से पार्षद जनप्रतिनिधियों सहित अन्य के द्वारा इस प्रकार की मांग की गई है लेकिन कलेक्टर का इस पर कोई ध्यान नही है, पिछले पांच दिनो से सीजन की सबसे से अधिक सर्दी दर्ज की जा रही है लेकिन इस के बाद भी जिला प्रशासन हरकत में नही है वहीं दूसरी ओर तेज पढने वाली सर्दी के चलते स्कूलों में कम संख्या में हाजरी दर्ज की जा रही है तथा सर्दी खांसी बुखार के मामले भी सामने आए है स्कूल के समय में परिर्वतन किए जाने को लेकर पालक संघ के द्वारा कलेक्टर को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया है, जिस में पालक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।