पार्षद परिवार के साथ कॉलोनी नाइजर की धोखाधड़ी एक ही प्लॉट की हुई दोबारा रजिस्ट्री

0
121

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में बढ़ता अवैध कॉलोनीयों का मकड़ जाल जिस पर जिम्मेदारों की लापरवाही ने इस पर चार चांद लगा दिए हैं इसके साथ ही अवैध कॉलोनी नाइज़रों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह एक ही प्लाट को अनेक लोगों के नाम बेच कर रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया जहां राजपुरा वार्ड के पार्षद अहफ़ाज़ मुज्जु मीर परिवार के एक सदस्य को रहमानिया कॉलोनी के कॉलोनी नाइजर के द्वारा पूर्व से बिके हुए प्लाट को उनके भाई के नाम रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी की है मामला उजागर होने पर वार्ड पार्षद मुज्जु मीर और उनके परिवार के सदस्यों के अन्य लोगों ने भी इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से करते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है दरअसल जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को अनेकों शिकायतें मिलने के बाद भी अवैध कॉलोनी नजरों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से धोखाधड़ी के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं प्रशासन की सखत कार्यवाही के नहीं होने से अवैध कॉलोनी नाइजरों के हौसले बुलंद है जिसके चलते गरीब अपने मकान का सपना सजोए इन अवैध कॉलोनी नाइज़रों के चुनगल में फसते जा रहे हैं यह अवैध कॉलोनी नाइजर अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों को फसाने का कार्य कर रहे हैं जिस पर जिम्मेदारों को सखत कार्यवाही करते हुए उनकी भूमियों को राजसात करने जैसी कार्रवाई करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here