बंगलादेश मामले को लेकर धर्मसभा और रैली राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

0
99

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दु समाज के बैनर तले एक धर्म सभा और रैली का आयोजन बुधवार को किया गया जिस के लिए सकल हिंदु समाज ने शहर के व्यापारीयों और दुकानदारो से अपना कारोबार बंद कर इस आयोजन को सफल बनाने के निवेदन पर बुधवार को बाजार बंद रहे स्टेडियम पर धर्म सभा का आयोजन कर रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर तहसील कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। सकल हिंदु समाज की धर्म सभा में बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचार को बंद करने की मांग की गई। सकल हिंदु समाज के इस आयोजन में सभी पीठ के धर्मगुरूओं ने इस में प्रमुख्यता से भाग लेकर मांग की के बंगलादेश में हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचार तुरंत बंद किए जाऐ, शहर में होने वाले इस बडे आयोजन के मद्देनजर जिला एंव पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए थे, रैली को देखते हुए एकांगी मार्ग व्यवस्था चालू कर मार्ग पर बैरीकैंटस भी लगाए गए तथा सुरक्षा के पुखते इंतेजाम किए गए थे। र्निधारित समय अनुसार रैली पैदल चल कर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर तहसील कार्यालय पहुंची जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, रैली में विशेष रूप से साधू संत तथा सकल हिंदु समाज के नेताओं ने नेत्रत्व किया तथा शांतिपूर्ण तरीके से रैली तहसील परिसर में समाप्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here