विद्युत विभाग और नगर निगम की मनमानी  छटाई के नाम पर हरे भरे पेड़ को काटा

0
126

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पेड़ लगाओ हरियाली लाओ वृक्ष रोपण के नाम पर लाखों खर्च वहीं दूसरी ओर खतरा बने पेड़ों की छटाई के नाम पर पूरे पेड़ को काटने का काम विद्युत विभाग और नगर निगम ने किया है रविवार को कमल टॉकीज स्थित मेन उर्दू प्राथमिक शाला परिसर में लगे 100 वर्ष से अधिक पुराने फलदार इमली के पेड़ के विद्युत लाइनों पर आने के चलते छटाई का कार्य किया जाना था परंतु यहां देखा गया कि छटाई के नाम पर जिम्मेदारों ने इस पेड़ को पूरा ही काट दिया जबकि यह इमली का पेड़ फलदार होकर सैकड़ो पक्षियों का रैन बसेरा भी हुआ करता था जो अब केवल एक ठूंठ बनकर रह गया है जिम्मेदारों को इस पेड़ की आवश्यकता अनुसार छटाई कर इसके मूल स्वरूप को बरकरार रहने देना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं कर इस इमली के पेड़ को 95% काट कर इस पर बसेरा करने वाले सैकड़ो पक्षियों को बेघर कर दिया है जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखी गई है लोगों का कहना है कि इस 100 वर्ष पुराने इमली के पेड़ की ऊंचाई और चौड़ाई को कम करने से भी विद्युत लाइनों को खुला रखा जा सकता था परंतु इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या पेड़ काटने वाले ठेकेदार की लालच जो उसने लकड़ी की लालच में पूरे ही पेड़ को साफ कर दिया विद्युत विभाग और नगर निगम की यहां यह लापरवाही भी सामने आई के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना के 5 घंटे से अधिक विद्युत सप्लाई भी बंद कर दी जिससे पूरे वार्ड में जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो गई पार्षद एहफाज मुजजुमीर का कहना है कि नगर निगम और विद्युत विभाग को वार्ड की बिजली सप्लाई बंद की पूर्व सूचना देनी चाहिए थी ताकि समय रहते जलप्रदाय व्यवस्था को पहले ही सप्लाई देकर सुचारू बनाया जा सकता था परंतु जिम्मेदार विभाग ने वार्ड वासियों की कठिनाइयों को नहीं समझा और क्षेत्रवासी दिनभर परेशान होते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here