जिला प्रशासन की नाक के नीचे आबादी क्षेत्र में हो रहा मोबाइल टावर का निर्माण

0
48

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नियम कायदों को ताक में रखकर जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष मोहम्मदपुर आबादी क्षेत्र में निजी मोबाइल कंपनी टावर का निर्माण कृषि भूमि पर कर रही है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं लेकिन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। इस मामले का विरोध भीम आर्मी भी कर चुकी है, लेकिन निर्माण है कि दिन के उजाले के साथ रात के अंधेरे में भी जारी है ऐसी क्या राजनीति है जो समझ से परे हैं। ग्रामीण टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे मांग कर चुके हैं कि यदि प्रशासन संज्ञान नहीं लेता है तो वह न्यायालय की शरण लेंगे ज्ञात होगी मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन मानव शरीर के लिए हानिकारक है इस मामले में पूर्व में हाईकोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे टावर आबादी क्षेत्र से हटकर खड़े किए जाए परंतु यहां ग्रामीणों के निरंतर विरोध के बाद जिला प्रशासन की नाक के नीचे कृषि भूमि के बिना डायवर्शन उस भूमि का व्यवसायिक उपयोग होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इस संबंध में दी गई अनुमति और भौतिक सत्यापन मामले की जांच करने की मांग की गई है लेकिन प्रशासन है कि गूंगा बहरे बन तमाशा देख रहा है वहीं दूसरी और मोबाइल कंपनी दिन-रात टावर निर्माण का काम कर उसे पूरा करने की जुगाड़ में है इस मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here