बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम में राजनीति का ऊंट किसी करवट बैठने को तैयार नहीं है 18 अगस्त का निगम परिषद का स्थगित सम्मेलन 21 अक्टूबर 2024 सोमवार को विशेष सम्मेलन के नाम से आहूत किया गया सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद दिनभर पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा प्रश्न काल के बीच चलता रहा शाम 6 बजे के बाद भी सदन की कार्यवाही चालू रखने पर महिला पार्षदों के अनुरोध पर अध्यक्ष अनीता अमर यादव ने 5 नवंबर तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर सम्मेलन समाप्त की घोषणा कर वह सदन से चली गई इस के साथ ही विपक्ष के सभी पार्षद भी चले गए लेकिन अचानक सत्ता पक्ष के पार्षदों ने दो वरिष्ठ पार्षदों को एक के बाद एक अध्यक्ष की आसंदी पर बैठाकर नगर निगम का 2 अरब 9 करोड़ का बजट पारित कर लिया इस को लेकर कांग्रेस और विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताकर सत्ता पक्ष की हटधर्मी और चारसौबीसी बताकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर इसे परिषद और महिला अध्यक्ष का अपमान बताकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है विपक्ष ने कलेक्टर को नियमों से अवगत कराते हुए बताया है कि सदन की कार्यवाही अध्यक्ष के द्वारा एक बार स्थगित कर अगली बैठक की तिथि नियत कर दी है तो फिर सदन की कार्यवाही को नहीं चलाया जा सकता पक्ष और विपक्ष के राजनीतिक अखाड़े में नियम बली चढ़ रहे हैं अगर ऐसा कोई नियम है कि सदन की कार्रवाई अध्यक्ष के द्वारा स्थगित कर दी गई है उसके बाद भी सदन चलाया जा सकता है तो सत्ता पक्ष ने इस नियम का पहले क्यू लाभ नहीं लिया अब तक सदन की कार्यवाही दो तीन बार स्थगित हो चुकी है यह स्वयं एक प्रश्न है जो सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा करता है दरअसल सत्ता पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक ऊंट किसी करवट नहीं बैठ रहा है उसी को लेकर इस प्रकार की अजब गजब कार्यवाही सामने आ रही है।