बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नवरात्रि पर्व के चलते माता रानी के दरबार में गरीबों की धूम है शहर भर में विभिन्न स्थानों पर विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित हैं जहां पंडालों में भक्त गरबा कर माता की आराधना कर रहे हैं गर्बा में महिलाओं और यूतियों की उपस्थिति को देखते हुए बुरहानपुर पुलिस ने एक अभिनव प्रयास किया है महिलाओं और यूतियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम तैयार की है जो शहर भर के गरबा पंडालों में स्कूटी से पहुंचकर महिलाओं और यूतियों की सुरक्षा कानून की जानकारी देकर उन्हें बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ व अन्य मामलों में महिलाएं उन्हें सूचना दे सकती है जिस पर उनका नाम गुप्त रखा जाएगा नवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की महिला टीम के अभिनव प्रयास की सराहना भी की जा रही है महिला सुरक्षा टीम की प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती सईदाशाह ने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों की यह टीम रात्रि में गरबा मंडलों के पंडालों तक पहुंचकर वहां मौजूद महिलाओं को जानकारी दे रही है नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पंडालों में गरबे के आयोजन होते हैं जहां महिलाओं की उपस्थिति होने के चलते मनचलों के मंडराने को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार की इस पहल से महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागरूक हुई है।