बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शारदीय नवरात्रि पर्व के गुरुवार से प्रारंभ होने के साथ ही जिले के ऐतिहासिक बालाजी मंदिर प्रांगण रेणुका माता और इच्छादेवी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन शुरू हो गया है शहर के 400 वर्ष पुराने बालाजी मंदिर से भगवान बालाजी विभिन्न स्वरूप और विभिन्न रथ में सवार होकर शहर भ्रमण पर निकल रहे हैं वहीं रेणुका माता प्राचीन मंदिर में भी प्रातः से भक्त माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं जिले के प्रसिद्ध इच्छा देवी और आशा देवी मंदिर पर भी भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है नवरात्रि के नौ दिनों में यहां भक्त विशेष रूप से पहुंचकर माता के दर्शन करते हैं जिले का प्रसिद्ध बालाजी मेला भी महाजनापेठ स्थित बालाजी मंदिर में आरंभ हो चुका है भगवान बालाजी छोटे रथ में बैठकर शहर भ्रमण पर निकाल कर लोगों को दर्शन दे रहे हैं दशहरे पर भगवान बालाजी बड़े रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण करेंगे। बालाजी मेला ताप्ती नदी पर आयोजित होगा जहां भगवान बालाजी को मां ताप्ती के जल से स्नान के बाद वापस मंदिर लाया जाएगा शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक जिले के बालाजी मंदिर रेणुका माता मंदिर और इच्छा देवी मंदिर पर विशेष मेले के आयोजन के चलते विशेष व्यवस्थाएं मंदिर समितियां और जिला प्रशासन की ओर से की जाती है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु भगवान बालाजी और माता के दर्शन सरलता के साथ कर सके।