कांग्रेस पर मुख्यमंंत्री के प्रहार कॉन्ग्रेस बनी दुनिया का अजूबा, वह सर्कस होकर रह गई—-मुख्यमंत्री

0
165

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दशहरा मनाने के बाद चुनाव प्रचार में फिर गर्मी देखने को मिली शनिवार को गुनगुनाती सर्दी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोपनार दौरे पर आकर जनसभा को संबोधित करने से 2 दिनों के बाद फिर चुनावी माहौल गरमा गया है। भाजपा चुनाव को लेकर संवेदनशील है जबकि कांग्रेस में अब भी सब कुछ राम भरोसे चल रहा है ना कोई सभा ना कोई जनसंपर्क ऐसा लगता है भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बुरहानपुर के फोपनार में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस एक सर्कस बनकर अजूबा बन गई है। यहां कांग्रेस ही कांग्रेस को निपटाने के चक्कर में है। कांग्रेस पार्टी का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है मैडम सोनिया गांधी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जी कांग्रेस पार्टी में कुछ नहीं पर मुख्यमंत्रियों के हटाने का फैसला वह स्वयं करते हैं आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ पर सिमट कर रह गई है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष सब कुछ वह बन कर बैठ गए हैं तो प्रदेश में युवाओं का नेता नकुल नाथ को बना दिया है अब जबकि पार्टी का कोई कमांडर ही नहीं तो पार्टी कैसे रन करेगी और यही कारण है कि अरुण यादव को चुनावी रण से पीछे हटना पड़ा कांग्रेस की आपसी खींचतान ही उसके पतन का कारण बन रही है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आए मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वर पाटिल को स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान का राजनीतिक उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि वह इस उपचुनाव के लिए सबसे उपयुक्त प्रत्याशी होने से पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है यही मुख्यमंत्री ने हर्ष चौहान का उल्लेख करते हुए उन्हें दिलासा भी दिलाई के पार्टी उन्हें भी उचित स्थान देकर उपयुक्त उपयोग करेगी। चुनावी समर में एक पखवाड़े के बीच दूसरी बार जनता के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि क्षेत्र विकास को लेकर नंदू भैया के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। 16 अक्टूबर को बुरहानपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ वहीं 18 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुरहानपुर और नेपानगर के धूलकोट में चुनावी सभा के लिए पहुंच रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here