जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान तो फिर थम जाएगी शहर की धड़कन

0
139

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) तय शुदा बुनकरों की मजदूरी नहीं मिलने टेप लेन और सूत की घट्टी तथा समय पर पगार देने के समझौते पर टेक्सटाइल संचालकों के द्वारा अमल नहीं करने से परेशान होकर बुनकर फिर आंदोलन की राह पर है इस को लेकर पावरलूम बुनकर मजदूर यूनियन के द्वारा एक याददाश जिला कलेक्टर श्रम विभाग और टेक्सटाइल संचालकों को देकर अवगत कराया गया है कि वह समय रहते ध्यान दें अन्यथा मजदूर फिर आंदोलन को मजबूर होगा। इस संबंध में पावरलूम बुनकर यूनियन के अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी ने बताया कि मजदूरों की मजदूरी बढ़ोतरी व अन्य समस्याओं को लेकर दिसंबर 2023 में मजदूरों ने हड़ताल की थी अप्रैल 2024 में लेबर कमिश्नर की मौजूदगी में मजदूरी 25-25 प्रतिपिक प्रति मीटर तय होकर टेप लेन सूत की घट्टी पर भी समझौता किया गया लेकिन 5 माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी टेक्सटाइल संचालक पूरी तरह से इस पर अमल कर तय शुदा मजदूरी का भुगतान बुनकरों को नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बुनकर आर्थिक तंगी से परेशान है समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने से विद्युत विभाग बुनकरों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर मीटर निकालने की कार्यवाही कर रहा है जिस से परेशान होकर बुनकर फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। 30 अगस्त शुक्रवार को बुनकरों कि आम मीटिंग इस बात का फैसला करेगी इसके बाद एक बार फिर शहर की धड़कन थमने को तैयार है यदि 30 अगस्त से पहले जिम्मेदारों ने बुनकरों की समस्याएं 25 25 मजदूरी दिलाने सूत की घट्टी और टेप लेन तथा समय पर हफ्तावारी पगार नहीं दिलाने की पहल टेक्सटाइल संचालकों से करवाता है तो मजदूर हड़ताल नहीं करेगा अगर जिम्मेदार अफसर और विभाग ने ऐसा नहीं किया तो हड़ताल के चलते शहर के जो भी हालात होंगे उसके लिए वह अफसर विभाग और टेक्सटाइल संचालक होंगे टेक्सटाइल संचालक मंदी का बहाना लेकर बुनकरों का शोषण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here