नेताओं की नौटंकी से आम जन त्रस्त समस्याएं हैं जस की तस

0
95

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की सड़कों के गड्डे नेताओं के लिए अखाड़ा बन गए हैं यहां कभी इन को भरने को लेकर सांसद मैदान में उतरकर गड्ढे भरने के नाम पर लच्छेदार बातें कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी विधायक अपने को पिछड़ता देखा वह अधिकारियों की टीम को लेकर मैदान थाम सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती नजर आती है पर हकीकत यह है कि सांसद विधायक यह कलेक्टर कोई भी सड़कों के गड्डे नहीं भर पाए और शहर की जनता इन्हीं सड़कों पर हिचकोले खाते अपनी जिंदगी के सफर को तय कर रही है। इस में कभी कांग्रेस ने झंडू बाम आंदोलन कर पूरी कर दी, कांग्रेस शहर की सड़कों को लेकर निरंतर आंदोलन कर रही है पर इस आंदोलन का असर सत्ता पक्ष पर दिखाई नहीं दे रहा है इसके लिए उसे आत्म मंथन की आवश्यकता है शहर सरकार में कांग्रेस लगभग 50% की भागीदारी है लेकिन इसके बाद भी विपक्ष का असर दिखाई नहीं देता है जब सत्ताधारी नेता शहर की समस्याओं को लेकर बैठक बुलाते हैं तो यहां कांग्रेस के विपक्षी पार्षद शहर सरकार की बैठक को लेकर कोई आवाज नहीं उठाते जहां दबंगता से उठानी चाहिए लेकिन घर पहुंच कर फिर शहर सरकार की बैठक बुलाने के लिए संभाग आयुक्त को भी संबोधित ज्ञापन निगम आयुक्त को देकर नौटंकी करते हैं तो फिर भला विपक्ष का असर कहां दिखेगा जहां सत्ता पक्ष के जिम्मेदारों के साथ उनके बुलावे पर कुछ नहीं बोल रहे तो फिर बाद में अधिकारी आपकी क्यों सुने बस ऐसी नाटक नौटंकी के बीच शहर का आम नागरिक चक्की के दो पाठ मे पिस रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here