बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विजयदशमी के पावन पर्व के बीच आयोजित होने वाले उपचुनाव में भाजपा विजय संकल्प ध्वज के तहत बुरहानपुर के 650 बूथ पर प्रत्येक परिवार के घर पर विजय ध्वज लहराने के लिए शुक्रवार को विजयदशमी पर प्रात 9 से 2 बजे के बीच यह आयोजन किए जाएंगे इसके साथ ही 10 मंडलों में विशेष अतिथियों की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ विजय पताका लहराया जाएगा। यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी उन्होंने बताया कि पार्टी के इस आयोजन को भाजपा पूरे जोश खरोश के साथ विशेष अतिथि की मौजूदगी में मनाएगी उनका कहना था कि विजयदशमी पर जिस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत पर रावण का दहन किया जाता है ठीक उसी प्रकार इस उपचुनाव में हम विजय होंगे और इसी को लेकर विजय संकल्प ध्वज फ हराया जाएगा। संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल इस आयोजन में बुरहानपुर में शामिल होंगे। भाजपा उपचुनाव में मतदाताओं के अभी मत से पूर्व अपनी जीत को सुनिश्चित का जश्न मनाने की मुद्रा में दिखाई दे रही है। भाजपा का प्रत्येक बूथ पर ध्वज लहराने के कार्य से जहां भाजपा के पक्ष में राजनीति गर्म होती नजर आ रही है वहीं इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल की ओर से विजयदशमी के अवसर पर ऐसा कोई आयोजन अब तक सामने नहीं आया है।