कांजी हाउस की दरकार आवारा पशु आवा गवन में पहुंचा रहे बाधा

0
74

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर सहित मुख्य राजमार्ग पर आवारा पशुओं का विचारण और विश्राम आवा गवन में बाधा बनकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है पर जिम्मेदार विभाग नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है आवारा पशु और आवारा कुत्ते नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन निगम प्रशासन औपचारिकता पूरी करने की कार्यवाही कर उसे बंद कर देता है जबकि नगर निगम में पशु पकड़ने का विशेष वाहन भी है फिर भी इस और ध्यान नहीं दिया जाता है आवारा पशु पकड़ने से पूर्व उनकी गणना कर कान में बिल्ले डालकर उनके मालिकों को सूचना के लिए मुनादी भी कराई गई बावजूद इसके समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है निगम प्रशासन ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ कांजी हाउस की व्यवस्था कर उसमें बंद करे और निश्चित अवधि के बाद उनकी नीलामी कर बेच दे तो जहां एक और निगम को आय के साथ इनसे छुटकारा भी मिलेगा वही पशुपालक ऐसे आवारा घूमने वाले पशुओं की खोज खबर लेकर उन्हें बांधकर रखेगा लेकिन निगम प्रशासन औपचारिकता के लिए अभियान चलाकर खाना पूर्ति करता रहा है जिसका परिणाम है कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है शहर के प्रमुख मार्गो सहित लालबाग रेलवे स्टेशन रोड सहित इच्छापुर हाईवे पर आवारा पशुओं के झुंड दुर्घटनाओं को खुलेआम निमंत्रण दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here