विपक्ष के बिगड़े तेवर से घबराई महापौर पार्षदों को साधने के प्रयास हुए तेज़

0
71

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की खस्ता हाल सड़कों बिगड़ी सफाई व्यवस्था वार्ड के रुके विकास पर नगर सरकार के विपक्षी पार्षदों के बिगड़े तेवर महापौर के पुतला दहन के अल्टीमेटम से महापौर घबरा गई और उन्हें साधने आंदोलन को स्थगित करने के लिए निगम आयुक्त के माध्यम से विपक्षी पार्षदों को साधने का प्रयास किया गया इस के चलते सोमवार को आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने आनन फानन में विपक्ष के सभी पार्षदों और नाराज कांग्रेस नेताओं की बैठक आहुत कर उनकी सड़क पानी सफाई और वार्ड विकास की समस्याओं को उनका निराकरण चार दिन में करने का आश्वासन दिया गया जिस पर विपक्षी पार्षदों और कांग्रेस नेताओं ने आयुक्त को एक सप्ताह का समय आंदोलन के अपने सभी अधिकारों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें समय दिया गया परंतु यहां कांग्रेस नेताओं और विपक्ष के सभी पार्षदों ने परिषद की बैठक के मुद्दे को नजर अंदाज करते हुए इस आपात बैठक में कोई बात नहीं की जबकि इस आपात बैठक के पीछे निगम प्रशासन और महापौर का उद्देश्य बैठक को बिना किसी शोर शराबे के बैठक की औपचारिकता को पूरा करना है क्योंकि विपक्षी पार्षद दल बैठक को लेकर पहले ही तैयारी कर चुका है परिषद की बैठक के पूर्व पार्षदों से परिषद सचिवालय द्वारा प्रश्न भी मांगे जा चुके हैं जिसमें अधिकांश पार्षदों ने शहर की खस्ता हाल सड़कों और वार्ड में ठप पड़े विकास कार्यों पर दिए हैं अब ऐसे में परिषद की बैठक हंगामेदार कैसी होगी। नगर निगम का शासन बिना बजट के संचालित हो रहा है 2023 24 का निगम का बजट अधर में वित्तीय अनियमिता के हालत है बिना बजट स्वीकृत विकास कार्य कैसे होंगे ऐसे अनेकों मामले हैं जिस पर विपक्ष को ध्यान देना होगा और इसी से ध्यान भटकाने आयुक्त कि यह बैठक पूरे आंदोलन पर पानी फेरने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here