बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की खस्ता हाल सड़कों और निगम की लापरवाही के विरोध में नगर सरकार में बैठे विपक्षी पार्षदों के द्वारा विरोध प्रदर्शन स्वरूप गड्ढेदार सड़कों में मुरम भरकर विरोध दर्ज करने का आयोजन किया गया यह आयोजन पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी की अगुवाई में सिंधी बस्ती चौराहा से इंदिरा कॉलोनी तक के गड्ढे भरकर किया गया लेकिन विपक्षी पार्षदों की जानकारी की पोल उस वक्त खुली जब उनके ही एक पार्षद साथी ने यह कह कर ध्यान आकर्षित कराया कि यह रोड अंतर प्रांतीय राज्य राजमार्ग का है इस के रख रखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है यह सुन सभी पार्षदों के तोते उड़ गए और आनंद- फानन में कार्यक्रम को निपटाकर वापस हो गए विपक्षी पार्षद के इस विरोध प्रदर्शन पर महापौर माधुरी पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है नगर निगम के क्षेत्र अधिकार में नहीं आता है विपक्षी पार्षद दल के इस आयोजन से पता चलता है कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि नगर निगम के रोड कौन से हैं विपक्षी पार्षद सूझबूझ से काम लेकर लोहार मंडी सिंधीपुरा और खैराती बाजार रोड पर यह विरोध प्रदर्शन कर रोड के गड्डे भरते तो राहगीरों को राहत मिलती और महापौर को विपक्षी पार्षदों के इस प्रदर्शन पर सोचने को मजबूर होना पड़ता परंतु विपक्षी पार्षद दल की अज्ञानता ने उन्हें ही नीचा दिखाया है।