पार्षद को आयुक्त की दो टूक नहीं होगी नाला सफाई

0
127

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्षा पूर्व शहर के बड़े नालों की तल से सफाई कराना नगर निगम का दायित्व है ताकि वर्षा काल में सड़कों पर जल जमाव की स्थिति नहीं बने और आवागवन सुचारू रूप से चले इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर राजपुरा वार्ड के पार्षद अहफाज़ मुज्जू मीर ने राजपुरा नाले की सफाई पर निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षित कराया तो आयुक्त ने दो टूक शब्दों में कहां की राजपुरा नाले की सफाई नहीं कराई जाएगी क्योंकि यहां क्षेत्रवासी कचरा डाल रहे हैं जिस पर पार्षद मुज्जू मीर ने नाले की सफाई पश्चात इस पर स्लैब डालने की मांग आयुक्त से की है पूर्व में भी नाले से आने वाली बदबू को लेकर इस पर स्लैब डालने की मांग की जा चुकी है ज्ञात हो की राजपुरा नाले का लिंक सुभाष चौक गांधी चौक होकर कमल चौक से राजपुरा नाले में मिलता है इस नाले की तल से सफाई नहीं करने के चलते गांधी चौक खानका वार्ड में पिछले कुछ वर्षों से वर्षा काल में जल जमाव की स्थिति निर्मित हो रही है अंडरग्राउंड नाले की सफाई होना आवश्यक है पार्षद मुज्जू मीर ने निगम आयुक्त से मांग की है कि इस अंडरग्राउंड नाले को भी वर्षा पूर्व साफ कराया जाए ताकि जल जमाव की स्थिति से आने वाले समय में बचा जा सके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जन प्रतिनिधि तो अपना दायित्व निभा रहे हैं परंतु नगर निगम में बैठे अधिकारी इन के साथ इस प्रकार की दो टूक व्यवहार कर जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर रहे हैं जिस पर महापौर और नगर निगम अध्यक्ष को अधिकारियों की खबर लेना चाहिए आयुक्त के इस व्यवहार पर पार्षद मुज्जू मीर का कहना है कि वह इस मामले को परिषद की बैठक में सदन के सामने रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here