बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आंधी तूफान से नष्ट हुई केला फसल का सर्वे ईमानदारी से हो तथा 3 लख रुपए हेक्टेयर के मान से प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिया जाए यह मांग प्रदेश के पूर्व पीसीसी चीफ एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बुरहानपुर कलेक्टर से मिलकर की है उन्होंने सर्वे के नाम पर होने वाले फर्जी वाले से कलेक्टर को अवगत कराते हुए पटवारीयों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि सर्वे के समय पंचनामे पर सभी के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से हो तथा पंचनामे की एक प्रति प्रभावित किसान को भी दी जाए कलेक्टर से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि पिछले दिनों बुरहानपुर में आए आंधी तूफान से किले की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है लगभग 90% केले की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है सरकार 3 लख रुपए के मन से प्रभावित केला किसानों को मुआवज़ा दे साथ ही सर्वे पूरी ईमानदारी के साथ हो इस पर भी कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया केला फसल को कांग्रेस सरकार की भांति फसल बीमा में भी शामिल किया जाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में यह योजना लागू थी परंतु पिछले 18 वर्षों से भाजपा के सत्ता में आने पर इसे बंद कर दिया गया है यहां पूर्व पी सी सी चीफ ने शहर में हुए मासूम के साथ बलात्कार और उसकी हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था सही नहीं है जिसके चलते ऐसे जगन अपराध हो रहे हैं उन्होंने नरसिंग घोटाली में एस आई टी के गठन की मांग करते हुए कहा की भाजपा शासन काल भ्रष्टाचार और घोटालों से भरा पड़ा है पूर्व केंद्रीय मंत्री के इस दौर में उनके साथ लोकसभा के प्रत्याशी नरेंद्र पटेल कांग्रेस नेता हमीद काज़ी नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी किशोर महाजन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक सहित अन्य नेता उनके साथ थे।