धूमधाम से गाजेबाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा, झांकिया बनी आकर्षण का केंद्र

0
97

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लालबाग मार्ग स्थित होटल संस्कार मैरिज गार्डन में पाटीदार परिवार की और से 17 मई शुक्रवार से होने वाली सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा की शुरुवात कलश शोभायात्रा से हुई सुबह 9 बजे लालबाग के हनुमान मंदिर से श्रीमद भागवत कथा एवं कलश का विधिवत पूजन के बाद भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी के सानिध्य में गाजे बाजो के साथ बड़े धूमधाम से यह कलश शोभायात्रा शुरू हुई कथा के यजमान रमेश पाटीदार, मीना रमेश पाटीदार, राजाराम पाटीदार, गायत्री राजाराम पाटीदार माथे पर श्रीमद भागवत लेकर चले घोड़ा बग्गी, ऊंट के साथ श्रीगणेश, भगवान शंकर, राधा कृष्ण, रानी लक्ष्मीबाई छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकिया शोभयात्रा में बड़े आकर्षण का केंद्र रही हजारों की संख्या में भक्त हाथों में भगवा ध्वज और महिला भक्त माथे पर कलश लेकर चल रहे थे वही शोभायात्रा में शामिल भजन मंडलियों के भजनों पर झूमते गाते भक्तों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया कलश शोभा यात्रा का जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया, शोभायात्रा लालबाग के मुख्य मार्गो से होते हुए होटल संस्कार मैरिज गार्डन के कथा स्थल पर समाप्त हुई इस दौरान भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी ने कहा कि हम भागवत के द्वारा लोगो मे एकता बनी रहे भागवत में श्रीकृष्ण ने जल का महत्व बताया धन का महत्व बताया और उसका क्या फायदा है जीवन के जीने की कला श्रीकृष्ण ने भागवत मे बताई है मानव ने सीखना चाहिए सबसे बड़ी बात जीवन जीने की कला तो कई लोग बताते है लेकिन मृत्यु भी एक कला है कैसे मरना हमारे जाने के बाद लोगो के आंखों में आंसू आ जाये ये सात दिनों तक भागवत में बताएंगे, वही कथा के यजमान रमेश पतिदार ने कहा कि सबके कल्याण के लिए ये कथा करवाई जा रही है शोभायात्रा में विधायक मंजू दादू, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, गजेंद्र पाटिल, मनोज तारवाला, रामधारी मित्तल, हर्षवर्धन सिंह चौहान,राजू जोशी,नगर निगम अध्यक्ष अनिता यादव, अमर यादव, पार्षद राजा इंगले, विनोद पाटिल, विट्ठल खोसे, मुकेश अग्रवाल, संतोष पवार, जसपाल सलूजा, गुड्डू देवड़ा, दिलीप दिवेकर,विजय कारले, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मोजुद थे कथा के दौरान सात दिनों तक भक्तों के लिए प्रसादी की विशेष व्यवस्था भी की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here