बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त का रास्ता रोक जमकर खरी खोटी सुनाई पार्षदों का आरोप है कि सफाई अमले के काम नहीं करने से शहर के नाले और नालियां चौक होकर गंदा पानी मुख्य मार्गों पर फैल रहा है तथा इन नालियों से पेय जल की पाइप लाइने भी है जिनके माध्यम से नलों में गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है और इसी के चलते शहर के अनेक वार्डों में डायरिया फैल कर सैकड़ो लोग जिला अस्पताल में भर्ती है तथा डायरिए से तीन बच्चों की मौत होने की खबर है परंतु स्वास्थ्य विभाग इसे नकार रहा है दरअसल शहर मैं पहले डायरिए को लेकर जिला अस्पताल में हंगामे के बाद सोमवार को पार्षद फहीम हाशमी और अजय रघुवंशी के साथ पार्षद दल ने कलेक्टर भव्य मित्तल से मुलाकात कर शहर में फैली गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित कराया तथा बाद में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर आयुक्त और महापौर के चेंबर के समक्ष बैठकर धरना देते हुए आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को अपने चेंबर में जाने से रोक कर सफाई को लेकर खरी खोटी सुनाई पार्षद दल का आरोप है कि निगम का सफाई अमला शहर की नालियों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं कर रहा है जिसके चलते ओवरफ्लो होकर गंदा पानी रोड पर फैल रहा है पार्षद फहीम हाशमी ने आयुक्त को निमंत्रण देते हुए कहा कि लोहार मंडी रोड सिंधीपुरा रोड आदि पर इसको देखा जा सकता है उन्होंने कहा कि शहर में डायरिया फैलने का मुख्य कारण भी गंदा पानी है इसको लेकर अनेक बार शिकायत भी की गई जल आवर्धन जेएमसी कंपनी अपने कार्य में लापरवाही कर रही है नए कनेक्शन के खुले पाइप नालियों में पढे होने से गंदा पानी उनके माध्यम से लाइनों में पहुंच रहा है इसके लिए जेएमसी कंपनी पर एफआईआर भी दर्ज करना चाहिए पार्षद दल के विरोध के चलते आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने व्यवस्था में जल्द सुधार करने का आश्वासन पार्षद दल को दिया है।