बोहरा समाज ने मनाई ईद मुस्लिम समाज आज मनाएगा ईद सभी तैयारियां पूर्ण

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पवित्र माह रमजान की समाप्ति के बाद बोहरा समाज ने ईद मनाई शहर की 14 से अधिक बोहरा मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई नजमपुरा स्थित नजमी मस्जिद में शेख शब्बीर भाई अहमदाबादवाला ने नजमपुरा स्थित नजमी मस्जिद में खुदबा कर ईद की विशेष नमाज अदा कराई जिसमें महिला पुरुष बुजुर्ग और बच्चों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ की गई नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी गई ईद के चलते रंग.बिरंगे पोशाक में बच्चे ईद की खुशियां मनाते देखे गए इस संबंध में बोहरा समाज जमात कमेटी अंजुमन ए जक्वी के पीआरओ समिति के मुला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी में बताया कि बुरहानपुर में समाज जनों के द्वारा शहर की 14 बोहरा मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज का आयोजन किया गया था जहां सभी समाज जनों ने विशेष नमाज अदा की पवित्र माह रमजान में शहर की 14 बोहरा मस्जिदों में अलग.अलग 14 इमाम ने नमाज अदा कराई है, बोहरा समाज जहां ईद मना चुका है वहीं 29सा चांद नहीं होने के चलते मुस्लिम समाज 11 अप्रैल गुरुवार को ईद मनाएगा इसको लेकर शहर की तीन ईदगाहों शाहजहानी ईदगाह लालबाग रोड खंडवा रोड स्थित कदम ए रसूल ईदगाह तथा सलीम शाही ईदगाह सीलमपुर की ईदगाह सहित शहर की शाही जामा मस्जिद और विभिन्न मस्जिदों में गुरुवार की प्रात:7.15 से 8 बजे के मध्य विशेष नमाज अदा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ईदगाहों और मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस विभाग की ओर से विशेष रूप से जवानों की ड्यूटी लगाई गई है वहीं साफ सफाई को लेकर नगर निगम की ओर से व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here