ठेकेदार की मनमानी और जिम्मेदारों की अनदेखी से राहगीर हो रहे परेशान

0
76

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वच्छता को लेकर कितने ही दावे किए जाएं परंतु जमीनी हकीकत इसकी पोल खोल रही है लोहार मंडी गेट के बाहर बने नाले का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फेल कर गंदगी उत्पन्न कर रहा है जिससे रोड से गुजरने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं उस पर सितम यह की इसी नाले के पानी को रोक कर इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बाहर ए अशरफी के निकट मार्ग पर निर्माण होने वाली पुलिया के निर्माण में इसी नल का पानी उपयोग में लिया जा रहा है लेकिन ठेकेदार की इस मनमानी पर निगम के जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है मस्जिद बाहर ए अशरफी के निकट नाले का पानी रोड पर आने से रास्ता बाधित है परंतु नगर निगम के जिम्मेदार यह सब देख फिर भी आंखें मूंद बैठे हैं नगर निगम स्वच्छता के दावे करता है स्वच्छता कर की वसूली कर रहा है परंतु स्वच्छता के नाम पर केवल कागजी औपचारिकता बाकी टान्य टान्य फिश लोहार मंडी गेट के बाहर बने नाले को लेकर पहले भी शिकायतें की गई परंतु निगम इसको लेकर गंभीर नहीं है इंदौर इच्छापुर हाईवे पर निर्माण होने वाली पुलिया और उसके एप्रोच रोड के निर्माण में लगने वाले पानी की व्यवस्था ठेकेदार के द्वारा नाले के पानी को रोक कर तथा उसमें मोटर पंप डालकर नाले का निर्माण कार्य कर रहा है ठेकेदार के द्वारा नाले के पानी को सिंचाई और निर्माण के लिए रोके जाने से यह गंदा पानी रोड पर फेल कर गंदगी पैदा कर रहा है वही आवा गवन के साथ ही नाले के समक्ष रह वासियों के लिए भी खतरा बना हुआ है जहां किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना हो सकती है समय रहते नगर निगम के द्वारा इस और ध्यान देखकर नाले की सफाई करा कर व्यवस्था को सुधारा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here