पुलिया और डिवाइडर निर्माण प्रसूता के लिए बना मुसीबत कार में हो गई डिलेवरी

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इंदौर इच्छापुर हाईवे पर इन दिनों नगर निगम के द्वारा एक साथ चार स्थानों पर पुलिया के साथ रोड डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस मार्ग पर ही एक निजी नर्सिंग होम भी है जहां रात दिन मरीजों का आना.जाना लगा रहता है नगर निगम प्रशासन ने इस नर्सिंग होम की अनदेखी कर यहां भी पूरे मार्ग को खोद रखा है डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम पहुंची इस प्रसूता को मार्ग खुदा होने के चलते समय रहते नर्सिंग होम में परिजन नहीं पहुंचा सके और कार में ही महिला की डिलेवरी हो गई तथा महिला और नवजात की स्थिति नाजुक हो गई यहां देख परिजन नर्सिंग होम स्टाफ को सूचना दी जहां पैरामेडिकल स्टाफ ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद प्रसूता को नवजात शिशु को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई प्रसूता को स्ट्रेचर से नर्सिंग होम तक पहुंचाया नगर निगम प्रशासन की यह अनदेखी प्रसूता और नवजात शिशु के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई यहां नगर निगम प्रशासन को वैकल्पिक मार्ग बनाकर निर्माण कार्य को कराया जाना चाहिए अस्पताल संचालक ने भी नगर निगम प्रशासन की इस अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए नर्सिंग होम में 24 घंटे मरीजों का आना.जाना लगा रहता है निर्माण का यह कार्य अभी एक माह और चलना है ऐसे में किसी अन्य घटना की पूर्व वृत्ति नहीं हो इसका ध्यान रखकर निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here