बस स्टैंड की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने का ट्रैफिक प्रभारी ने उठाया बीड़ा

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अंतर प्रांतीय पुष्पक बस स्टैंड की बिगड़ी व्यवस्थाओं को ट्रैफिक प्रभारी ने सुध लेते हुए चालक परिचालकों की खबर लेकर नाराजगी जताते हुए 2 दिन का समय दिया रूट चार्ट किराया सूची और आवश्यक दस्तावेज अपडेट रखने के साथ ही आगमन और निर्गम के मार्ग तय किया परंतु ट्रैफिक प्रभारी यह भूल गए कि बिना परिचालक की बसों ने बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बना रखा है इंदौर सहित अन्य मार्गों पर निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूला जा रहा है बस स्टैंड के बड़े भाग पर टेंपो तांगा स्टैंड के नाम पर अतिक्रमण है यहां टेंपो और तांगा खड़ा करने की कोई संख्या निर्धारित नहीं है हाथ ठेला व्यवसाययों का अतिक्रमण मार्ग को बाधित कर रखा है ट्रैफिक प्रभारी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते भी यहां अव्यवस्था का साम्राज्य है यात्री सुविधाओं का अभाव है अंतर राज्य बस स्टैंड होने के नाते यहां चारों ओर से बसों का आगमन होता है जिससे लगभग दस हजार से अधिक यात्री यहां पहुंचते हैं परंतु शहर के पुष्पक बस स्टैंड पर पेय जल की समस्या है यहां निगम की ओर से कोई सार्वजनिक पेय जल व्यवस्था नहीं है जबकि अब गर्मी का मौसम आरंभ होने को है वैसे में यहां पहुंचने वाले यात्रियों को पेय जल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है यह ऐसी आवश्यक व्यवस्था है जिसका होना अनिवार्य है लेकिन ट्रैफिक प्रभारी का केवल चालक परिचालक को समझाइश इस के साथ ही इंदौर के लिए किराए में मनमानी वसूली अतिक्रमण पर लगाम टेंपो और तांगा चालकों की मनमानी पर भी लगाम लगाना आवश्यक है जिस पर ट्रैफिक प्रभारी को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here