बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के दूसरा सबसे बड़ा बस स्टैंड का दर्जा रखने वाला बुरहानपुर का पुष्पक बस स्टैंड इन दिनों निजी बस संचालकों के लिए पार्किंग स्टैंड बन गया है जिस पर नगर निगम और परिवहन विभाग का कोई ध्यान नहीं होने से यह भी छोटा लगने लगा है दरअसल निजी बस संचालक यहां अपनी बसों को घटों पार्क कर रखते हैं जिस से समय से चलने वाली बसों और बाहर से आने वाली बसों को खड़े होने के लिए स्थान कम पढऩे लगा है निजी बस संचालक यहां अपनी ऐसी बसों को भी दिन.रात पार्क करते हैं जिन्हें किसी भी रूट पर नहीं चलना है साथ ही इनकी टूट फूट सुधार के कार्य भी यही कराए जाते हैं लेकिन इस बिगड़ी व्यवस्था पर जिले के परिवहन विभाग के साथ ही नगर निगम और यातायात विभाग के जिम्मेदारों का अभी इस और कोई ध्यान नहीं है कुछ वर्ष पूर्व नगर निगम के द्वारा यहां बसो के खड़े रखने पर शुल्क लगाया था जिसका विरोध होने से नगर निगम ने इसे वापस ले लिया था लेकिन निशुल्क व्यवस्था को वापस लेने के बाद निगम ने भी इस पर ध्यान देना बंद कर दिया जिसके चलते अनावश्यक रूप से खड़ी रहने वाली निजी बस संचालकों की बसों के साथ ठेले और गुमटी वालों के अतिक्रमण से भी यहां ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है जिसको लेकर अनेक बार विवाद भी सामने आ चुके हैं मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बॉर्डर का जिला होने से यहां से बसों का संचालन होता है प्रतिदिन दस हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन सैकड़ो बसो के माध्यम से होता है परंतु यहां की लाचार व्यवस्थाओं से यात्री परेशान है जिस पर जिले के परिवहन विभाग के जिम्मेदारों को ध्यान देकर एवं अनावश्यक रूप से पार्क बसो के संचालकों पर कार्यवाही कर व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।