स्कूल संचालकों और निर्माण एजेंसी से यातायात विभाग की मिली भगत प्रतिबंधित समय में शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग लाख जतन कर रहा है लेकिन प्रतिबंधित समय में शहर के भीतर बड़े चार पहिया वाहनों के प्रवेश से यह व्यवस्था धरी रह गई है जिसका उदाहरण जय स्तंभ से शनवारा मार्ग पर देखा जा सकता है विभाग के निर्देशों के अनुसार बड़े चार पहिया वाहन प्रातः 9 से 1 बजे तथा दोपहर 4 से रात्रि 9 बजे तक के लिए शहर में प्रवेश को लेकर प्रतिबंधित हैं लेकिन इसके बावजूद बड़े चार पहिया वाहनों का प्रवेश शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहा है स्कूलों के 35 सीटर बड़े वाहन शहर के तंग मार्गों पर प्रवेश कर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करते देखे जा सकते हैं स्कूल संचालकों को छोटे वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया है वहीं शहर के मध्य में सिटी पैलेस के निर्माण कार्य चलने से यहां दिन भर बड़े डंपरों का प्रवेश बे रोक टोक जारी है इस पर यातायात विभाग मौन है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यातायात विभाग की साथ सांठ गांठ का ही परिणाम है कि प्रतिबंधित समय में डंपर शहर के भीतर प्रवेश कर रहे हैं वही स्कूल संचालकों को समझाइए देने के बाद भी बड़ी बसों का उपयोग कर छोटे मार्गों पर उनका संचालन जारी है 1 फरवरी से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात विभाग के द्वारा नई पहल की गई है जिसके अंतर्गत पांडुमल चौराहा से गांधी चौक मार्ग पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग एक तरफ कर आवा गवन सुगम बनाने का प्रयास किया गया है वही इन्हीं मार्गों पर स्कूल के बड़े वाहन छोटे और बाजार क्षेत्र में प्रवेश लेकर पूरी व्यवस्था को मुह चीढ़ा रहे हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here