अवैध ऑटो स्टैंड आवागवन में डाल रहे बाधा जिम्मेदारों का ध्यान नहीं

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के प्रमुख मार्गों पर अवैध ऑटो स्टैंड आवागवन में बाधा डाल ट्रैफिक जाम कर रहे हैं यह अवैध ऑटो स्टैंड अनाज मंडी शौकत मैदान कमल टॉकीज सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर देखे जा सकते हैं जहां से बिना परमिट बिना आवश्यक दस्तावेजों के ऑटो संचालित हो रहे हैं पर ट्रैफिक विभाग के नवनियुक्त सूबेदार का ध्यान नहीं है शहर के प्रमुख मार्गो से अतिक्रमण हटाने के नाम पर अभियान चलाया जा रहा है परंतु इन्हीं मार्गों पर अवैध रूप से बनाए गए मनमर्जी के अवैध ऑटो स्टैंड और अवैध रूप से चलने वाले ऑटो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है शहर के व्यवस्थम अनाज मंडी से चलने वाले सैकड़ो ऑटो के संचालन से यहां दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसा ही नजारा कमल चौक के ऑटो स्टैंड पर भी देखने को मिलेगा यहां खड़े रहने वाले ऑटो की कोई संख्या निर्धारित नहीं है दुकानों के समक्ष ऑटो लगाकर मार्ग को बाधित करने वाले ऑटो संचालकों पर विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना विभाग की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है इसी प्रकार पुराने कोर्ट के निकट शौकत मैदान में भी असंख्यक ऑटो खड़े रहने से यहां भी आवागवन बाधित होता है ऐसी ही स्थिति शहर के पुष्पक बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों की है जहां असंख्यक ऑटो एक ही स्थान पर खड़े होते हैं यहां कितने ऑटो खड़े होना है इसकी संख्या विभाग की ओर से निर्धारित नहीं है वहीं शहर में अवैध ऑटो का संचालन भी जोरो के साथ चल रहा है पूर्व में इनकी सभी मामलों को लेकर कार्यवाही की गई थी परंतु फिर धीरे.धीरे पूरी व्यवस्था फिर बेलगाम हो गई है जिस पर नवागत सूबेदार श्री झिंझोरे को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here