बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की बेलगाम होती यातायात व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए नवनियुक्त यातायात सूबेदार हंस कुमार झिंझोरे ने अपना डंडा चलाया है पिछले दिनों से चलाए जा रहे अभियान में नगर निगम अमले को साथ लेकर बाजार के मुख्य मार्गों पर खड़े हाथ ठेले गुमठी टपरी पर व्यवसाय करने वालों को समझाइश के बाद भी नहीं हटने पर उन्हें जप्त करने की कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही जय स्तंभ नेहरू चौक तहसील के समक्ष कन्या शाला कमल टॉकीज गांधी भवन गांधी चौक तक सड़क किनारे खड़े ठेले टपरी को जप्त किया तथा इन्हीं मार्गो पर खड़े बेतरतीब वाहनों को भी टोचन कर जप्त करने की कार्यवाही की गई इस अवसर पर सूबेदार यातायात प्रभारी हंस कुमार झिझोरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्य मार्गो को बाधित करने वाले सामान को जप्त किया जाएगा शनवारा गेट से जयस्था इकबाल चौक सुभाष चौक जय स्तंभ से नेहरू चौक नगर निगम रोड आदि पर रोड किनारे राखी गुमटियों हाथ ठलो को हटाकर मार्ग चौड़ा किया जाएगा ताकि आवागवन सुलभ हो इन मार्गों से सटी दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है कि वह दुकान सीमा से बाहर जाकर समान नहीं रखें तथा अपनी दुकान के समक्ष बेतारतीब वाहन नहीं खड़े होने दे अन्यथा वाहन तथा बाहर रखा सामान जप्त कर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी सूबेदार के डंडे से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति है परंतु सूबेदार कि यह व्यवस्था कायम रहे इसमें कोई और एन केन हस्तक्षेप नहीं हो तब ही उनका यह अभियान सफल होगा अन्यथा इससे पूर्व के सूबेदार भी इस प्रकार के अनेक अभियान चला चुके हैं परंतु आगे पाठ पिछे सपाट वाली कहावत को चरितार्थ करते रहे हैं इसके लिए यह व्यवस्था कायम रहे यह बड़ी चुनौती होगी।