अतिक्रमण को लेकर निगम का एक ही क्षेत्र पर फोकस दुकानदारों में रोष

0
94

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर एक ही क्षेत्र पर फ़ोक्स से दुकानदारों में रोष देखा गया है पहले मांस मछली के ठेले और गुमटियों को हटाने की कार्रवाई के बाद इकबाल चौक सुभाष चौक पर रोड किनारे ठेला गुमठी लगाकर अपना व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही फिर शौकत मैदान और गुलमोहर टेंपो स्टैंड क्षेत्र में लगातार कार्यवाही से क्षेत्र के दुकानदारों में रोष देखा गया है इन दुकानदारों ने आरोप लगाए हैं कि नगर निगम क्षेत्र विशेष के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है जबकि यहां से अधिक अतिक्रमण गांधी चौक से पांडु मल चौराहा कमल टॉकीज चौक तहसील परिसर के समक्ष पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में सैकड़ो ठेले गुमठियां रोड किनारे लगी है कमल टॉकीज के समक्ष रोड पर सैकड़ो दोपहिया और चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग से पूरा मार्ग जाम है परंतु नगर निगम का अतिक्रमण अमला यहां कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है केवल अतिक्रमण हटाने के नाम पर पाल बाजार इकबाल चौक गुलमोहर क्षेत्र में ही कार्यवाही कर रहा है जिससे दुकानदारों में रोष देखा गया है इन दुकानदारों का आरोप है कि गांधी चौक मिलन होटल के सामने वाला पूरा क्षेत्र पार्किंग के लिए आरक्षित है परंतु यहां वर्षों से अतिक्रमण है लेकिन निगम का अतिक्रमण हटाने वाला अम्ला इन्हें नहीं हटाकर भेदभाव कर रहा है गांधी प्रतिमा के चारों ओर मुख्य मार्ग पर खवांचे वालों की दुकान मार्ग को बाधित कर इस से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है परंतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को अतिक्रमण से मुक्त करने में निगम प्रशासन और यातायात विभाग कोई रुचि नहीं दिखा रहा है अवैध पार्किंग से कमल चौक पटा पड़ा है परंतु यहां कोई कार्यवाही नहीं जो कई प्रश्नों को जन्म देती है और नगर निगम की इस अतिक्रमण महिम की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगती है इस पर निगम प्रशासन को ध्यान देकर यहां भी कार्यवाही की जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here