Sooryavanshi से टकराएगी Salman Khan की Antim? डायरेक्टर Mahesh Manjrekar ने बताई सच्चाई

0
1515

मुम्बई एजेंसी :- Sooryavanshi VS Antim Box Office Clash: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज डेट का ऐलान किया है। रोहित शेट्टी ने फैंस को बताया है कि उनकी फिल्म सूर्यवंशी इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी और दर्शकों का मनोरंजन करेगी। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसे सुपरस्टार्स दिखाई देंगे। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कैमियो भी होगा, जिसे देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित हैं फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट के ऐलान के बाद से ही लगातार फिल्म अंतिम (Antim) की रिलीज को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म अंतिम में सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) एक्शन अवतार में दिखेंगे। खबरें हैं कि अंतिम के मेकर्स भी अपनी मूवी को दिवाली के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो दिवाली पर सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। फिल्म अंतिम की रिलीज डेट पर डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो नवम्बर के महीने में ही अपनी मूवी रिलीज करेंगे लेकिन अभी तक उन्होंने डेट का फैसला नहीं किया है। महेश मांजरेकर के अनुसार अंतिम की रिलीज डेट का ऐलान कुछ दिनों में हो सकता है। बताते चलें कि सूर्यवंशी बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित मूवी है, जिसका इंतजार दर्शक लगभग 2 सालों से कर रहे हैं। सूर्यवंशी के सामने कोई भी निर्माता अपनी फिल्म रिलीज नहीं कर रहा है क्योंकि इस क्लैश का मतलब अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना होगा। अक्षय कुमार इस समय सफलता के रथ पर सवार हैं और उनके सामने अपनी फिल्म रिलीज करने का दम केवल सलमान खान में ही है। सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा अंतिम को मिल सकता है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या भाईजान अपने दोस्त अक्षय कुमार के सामने ताल ठोकेंगे? वैसे आपके अनुसार दिवाली पर सूर्यवंशी से क्लैश करना अंतिम के लिए फायदे का सौदा साबित होगा या फिर नुकसान का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here