बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनाव परिणाम आने के हर प्रत्याशी एक दूसरे के सर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं दरअसल कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी ने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में अपनी हार के लिए कांग्रेस संगठन को ही दोषी बताते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी से उन्हें टिकट जरूर मिला लेकिन चुनाव में संगठन उनके साथ नहीं होने से वह चुनाव हार गए कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी ने बगावत कर एमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ा जिससे भी उनकी हार हुई है कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह के टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह उनका हताश भरा बयान है संगठन के सभी इकाइयों ने भरपूर काम किया कांग्रेस पार्टी की हार सम्मान जनक हार है 2018 के बदले 2023 में कांग्रेस को 67 हजार वोट मिले हैं जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत बड़ा है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के इस आरोप पर की एमआईएम के चुनाव मैदान में होने से वह चुनाव हारे हैं इस पर एमआईएम से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नफीस मंशा खान ने कहा है कि कांग्रेस के स्टेज पर बैठकर आंसू बहाने वाले कभी अपनों की मौत पर नहीं रोए होंगे कांग्रेस में कुछ जादूगर आए तमाशा दिखाए और चले गए चुनाव के बाद परिणाम और अब हार पर लाठियां पीटने का दौर जारी है इसी बीच 2024 को लेकर भी सरगर्मियां आरंभ हो गई है भाजपा कांग्रेस के बागियों की अब पार्टी बदलने की सुग बुगाहट सुनाई देने लगी है देखते हैं यह सुग बुगाहट कहां तक अपने अंजाम को पहुंचती है वैसे कांग्रेस में भी प्रदेश स्तर पर संगठन को लेकर चर्चा जोरों पर है जिन्हें नजर अंदाज कर दिया गया था उन पर फिर से पार्टी की नजर है देखिए आगे क्या होता है।